Latest News

कोरोना से न हारना और न ही थकना,लंबी लड़ाई के बाद जीतकर निकलना है: प्रधानमंत्री मोदी

By 6-4-2020

Published on 06 Apr, 2020 01:25 PM.

नई दिल्ली.(प्रजातंत्र शक्ति,त्रेहन) भाजपा का आज 40वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से जंग में न हारना है और न ही थकना है। इस लंबी लड़ाई में जीतकर ही निकलना है। उन्होंने ट्विटर पर भी सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर शुभकामना और बधाई दी। ये भी कहा कि कार्यकर्ता इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद करें और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के प्रयासों की सराहना हुई कारोना से निपटने में भारत के प्रयासों की सराहना हुई। वर्तमान परिस्थितियों में हम अपने चारों तरफ देख रहे हैं। चाहे वह एक दिन का जनता कर्फ्यू हो या लंबे समय का लॉकडाउन, देश का हर नागरिक साथ है। 130 करोड़ लोगों के देश में लॉकडाउन के समय जिस प्रकार की एकजुटता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है। कोई कल्पना नहीं कर सकता कि इतने बड़े देश के लोग इस तरह सेवा के भाव से साथ आएं। उन्होंने कहा मेरे साथ पूरा देश है कल हमने देखा कि किस प्रकार लोगों ने अपना समर्थन दिया। चाहे अमीर हो या गरीब हो, सब एक साथ आए। इस लड़ाई में मैं अकेला नहीं है। इसमें पूरा देश मेरे साथ है। इसे लोगों ने कल रात दिखा दिया। गांव-देहात से शहर तक असंख्य लोगों ने कोरोना संकट की हताशा और निराशा दूर करने में मदद की। उन्होंने एकजुटता दिखाई। यह लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है, लंबी लड़ाई के बाद भी जीतकर निकलना है। आज देश का मिशन एक ही है- कोरोना महामारी की लड़ाई में जीत। देश के इस कठिन समय में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं पर राष्ट्र और मानव सेवा का दायित्व और भी बढ़ गया है और अपने दायित्व को हमें हर हाल में निभाना है।


Viewers: 59331

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper